Case 1
Ram Kumar wanted to sell the car, since his car was very old. he wanted to get the best price for their car, he asked many people, some of them was also a car scraper. The price told by the scrapper was a little less. He decided to sell the car to a person; he was paying a little more than the price offered by the scrapper of the car and was confident that there would be no wrongdoing. He signed the delivery letter and Ram Kumar Ji sold the car. A few days later some policemen came to his house from Rajasthan and asked him to go with them. On being asked, it was found that some cases of fake liquor were found in the car they sold. The man who was driving left the car and ran away. Police had no clue other than the car number. After many rounds of visits to Rajasthan, he was able to convince the judge in the court that he had sold the car. Had the vehicle been sold to the scraper, and, had the vehicle de-registered with the Transport Department, they could have saved themselves from the mess.
राम कुमार कार बेचना चाहते थे उनकी कार बहुत पुरानी हो गयी थी। वो चाहते थे उनकी कार का उनको बेहतरीन कीमत मिले उन्होंने बहुत लोगों से पूछा उनको कार स्क्रैपर भी मिले उन्होंने जो कीमत लगाई वो कुछ कम थी। उन्होंने एक आदमी को कार बेचने का फैसला किया वो कार की कीमत थोड़ी ज्यादा दे रहा था और भरोसा दे रहा था कि कोई गलत काम नहीं होगा। उसने डिलीवरी लेटर साइन करके दे दिया और राम कुमार जी ने कार बेच दी। कुछ दिनों बाद कुछ पुलिस वाले राजस्थान से उनके घर आये और उन्हें अपने साथ चलने के लिए कहा। पूछने पर पता चला की नकली शराब की कुछ पेटियां उनके द्वारा बेचीं गयी कार में मिली हैं। जो आदमी गाड़ी चला रहा था वो गाड़ी छोड़ कर भाग गया था। पुलिस के पास गाड़ी नंबर के अलावा कोई और सुराग नहीं था। राजस्थान के काफी चक्कर काटने के बाद वो कचहरी में जज को समझा सके की गाड़ी बेच चुके है। अगर गाड़ी स्क्रैपर को बेचीं होती और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में गाड़ी डी-रजिस्टर करवाई होती तो वो इस झमेले से अपने आपको बचा सकते थे।
Case 2
Mr. Mahajan had to sell his old car but for the better price of the car, he talked to lot of people and finally, he sold the car to a normal car scrapper, but he was not an authorised car scrapper the scrapper cut the car and gave the chassis plate to Mr. Mahajan. Mr. Mahajan kept the chassis number plate with him. After six months, the police came to his house and told him that his car was involved in an accident and one man had the grave injuries. He told the police that he has sold his car, the car was cut, and he has the chassis plate. The police said that the car was cut after the accident. The police had a witness who noted the car's number. Whereas Mahajan sahib said that the car had already been cut six months ago. Since the vehicle was not de-registered, Mahajan Sahib had to face this trouble. If your car is old, then sell it to an authorized scraper and get your vehicle de-registered with the Transport Department. And get rid of any trouble. If the vehicle is not de-registered, then the vehicle will remain live according to the department, it can get you into any trouble anytime.
महाजन साहब ने अपनी पुरानी कार बेचनी थी पर कार की कीमत ज्यादा मिले उसके लिए उन्होंने बहुत लोगों से बात की और अंतता: उन्होंने कार एक कबाड़ी को बेच दी,कबाड़ी ने कार को काट दिया और चेसिस प्लेट महाजन साहब को दे दिया। महाजन साहब ने चेसिस नंबर की प्लेट को अपने पास रख लिया। छह महीने बाद पुलिस उनके घर आयी और उनको बताया कि उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया और एक आदमी को बहुत चोट लगी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वो तो अपनी कार बेच चुके हैं,कार कट चुकी है,और चेसिस प्लेट उनके पास है। पुलिस का कहना था कि एक्सीडेंट के बाद कार कटवाई गयी है। पुलिस के पास गवाह था जिसने गाड़ी का नंबर नोट किया था। जबकि महाजन साहब का कहना था की गाड़ी तो छह महीने पहले ही कटवाई जा चुकी थी। चूँकि गाड़ी डी-रजिस्टर नहीं हुई थी सो महाजन साहब को ख्वामखाह की मुसीबत झेलनी पड़ी। अगर आपकी गाड़ी पुरानी हो गई है तो उसको ऑथोराइज़्ड स्क्रैपर को ही बेचें और अपनी गाड़ी को ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट से डी-रजिस्टर जरूर करवाएं। और किसी भी मुसीबत से छुटकारा पाएं। अगर गाड़ी को डी-रजिस्टर नहीं करवाया तो गाड़ी डिपार्टमेंट के हिसाब से लाइव रहेगी आप कभी भी किसी भी मुसीबत में पड़ सकते है।
If the vehicle is not de-registered, then the vehicle will remain live according to the department, it can get you into any trouble anytime.
अगर गाड़ी को डी-रजिस्टर नहीं करवाया तो गाड़ी डिपार्टमेंट के हिसाब से लाइव रहेगी आप कभी भी किसी भी मुसीबत में पड़ सकते है।